लोहरदगा में परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय सालाना उर्स मुबारक
लोहरदगा, 3 फरवरी (हि.स.)। हजरत बाबा दुखन शाह की 99वीं उर्स का आगाज शनिवार को परचम कुशाई के साथ हुआ। अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मो. अफसर कुरैशी, सेक्रेटरी सफदर आलम, नाइब सदर नेहाल कुरैशी, सहसचिव मुजम्मिल अंसारी, हाजी नसीम अख्तर, जामा मस्जिद के इमाम शमीम रिजवी समेत अंजुमन के अन्य ओहदेदारों व गणमान्य लोगों ने हजरत बाबा दुखना शाह के मजार पर परचम लहराया।
मौके पर अंजुमन इस्लामिया सदर हाजी मो. अफसर कुरैशी ने कहा कि आज परचम कुशाई के साथ हजरत बाबा दुखन शाह की चार दिनी उर्स मुबारक शुरू हो गई है। 04 फरवरी रविवार को केरत व नातिया ईनामी मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से असर तक होगा। 05 फरवरी सोमवार को को अहले सुबह 3.00 बजे गुसुल संदल और चादरपोशी सुबह 6:00 बजे अंजुमन इस्लामिया के जानिब से की जाएगी।
तत्पश्चात पुलिस प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर व चादरपोशी की जाएगी। सुबह 6:00 बजे से ही कुरआन ख्वानी ख्वाजा गरीब नवाज ट्रस्ट के जानिब से की जाएगी जबकि बाद नमाज जोहर लंगरखानी होगी। 06 फरवरी को बाद नमाज जोहर लंगरखानी, कुरैश फ्यूल सेन्टर के जानिब से की जाएगी। साथ ही बाद नमाज ईशा ईद मिलादुन्नबी और तबर्रूक तकसीम की जाएगी। उन्होंने कहा कि 05 एवं 06 फरवरी की रात महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम है, जिसमें टीवी सिंगर सलीम जावेद (मुंबई) एवं टीवी सिंगर सलीम राजा (मुंबई) के बीच शानदार मुकाबला होगा।
उन्होंने कहा कि 05 फरवरी के कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू करेंगे जबकि मुख्य अतिथि मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव होंगे। छह फरवरी की रात कव्वाली प्रोग्राम का भी उद्घाटन सांसद धीरज प्रसाद साहू करेंगे और मुख्य अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे। हाजी मो. अफसर कुरैशी ने कहा कि परंपरा के मुताबिक इस उर्स मुबारक के मुख्य संरक्षक लोहरदगा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश