लोहरदगा में कोयल नदी में डूबने से छात्र की मौत
लोहरदगा, 21 अप्रैल (हि.स.)। किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह गांव निवासी 16 वर्षीय देवांश कुमार की कोयल नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। देवांश कुमार किस्को मोड़ स्थित ट्यूशन सेंटर में ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन के बाद मित्रों के साथ कोयल नदी नहाने चला गया, जहां गहरे पानी में डूब गया।
देवांश के दोस्तों ने पहले उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तब लोगों को सूचना दी। लोगों की सूचना पर सदर पुलिस मत्स्य समिति के लोगों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मत्स्य समिति के लोगों ने देवांश को पानी से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवांश कुमार लिवेंस एकेडमी में दसवीं क्लास का छात्र था। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश