लोहरदगा में एक दिवसीय रोजगार मेले में 82 को मिला ऑफर लेटर
Nov 2, 2023, 17:07 IST
लोहरदगा, 2 नवंबर (हि.स.)। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, लोहरदगा ने एक दिवसीय रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन जिला नियोजन लोहरदगा के परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 10 कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए। कुल 230 प्रतिभागी ने पंजीकरण करवाया, जिसमें से 157 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया। साथ ही कुल 82 लोगों को ऑफर लेटर दिया गया।
कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, लोहरदगा आईटीआई के प्राचार्य एवं एवं आईटीआई के इंस्ट्रक्टर परियोजना सहायक अखिल केरकेट्टा, यंग प्रोफेशनल श्रम मंत्रालय प्रवीर कुमार गोप तथा विभाग एवं प्रशिक्षण केंद्रों के लोग शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश