लोहरदगा में आईजी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

 


लोहरदगा, 20 मार्च (हि.स.)। दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा बुधवार को लोहरदगा पहुंचे। लोहरदगा पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक को एसपी कार्यालय के समक्ष गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात आईजी ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आईजी ने पुलिस अधीक्षक को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी इंतजाम के साथ सेफ्टी पर भी ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने जिले के भौगोलिक स्थिति एवं उग्रवादी गतिविधि के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया।

बैठक में एसपी, प्रशिक्षु आईएएस,एसडीपीओ, सभी इंस्पेक्टर,सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश