लोहरदगा में अधेड़ ने की खुदकुशी

 


लोहरदगा, 20 अक्टूबर (हि.स.)। भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गडरपो पंचायत के पोड़हा गांव निवासी महरु भगत (50) ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।महरू की पत्नी सोमरी भगातई ने भंडरा थाना में लिखित सूचना देकर कहा है कि वह कल बेटी के घर गई थी। शाम में जब वापस आई तो देखी कि महरु भगत फंदे पर लटक गया है। भंडरा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर