लोहरदगा पीडीजे ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
लोहरदगा, 29 मई (हि.स.)। सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आज पीडीजे कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय बैठक हुई।
बैठक में पॉक्सो केस सहित अन्य केस में गवाहों को खासकर डॉक्टर एवं अनुसंधानकर्ता की अविलंब उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई। नए बनाए जा रहे न्यायालय भवन के जल्द निर्माण की योजना तैयार की गई। साथ ही पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर कमेटी ने सात लाख रुपये मुआवजा आवंटित करने का निर्णय लिया गया। बाल कल्याण समिति के समस्याओं को सुना गया।
इसके अलावा झारखंड हाई कोर्ट से पारित न्यायादेश के आलोक में सदर अस्पताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशा-पान के खिलाफ प्रचार-प्रसार एवं प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही जेल में बंद गरीब बंदियों की फाइन दिए जाने संबंधी गठित एंपावर्ड कमेटी के कार्य करने के रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में उपायुक्त डॉक्टर बाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमा, प्रथम जिला जज अखिलेश कुमार तिवारी, सीजीएम कृष्णकांत मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, व्यवहार न्यायालय निबंधक अमित कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन राजमोहन खलको, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, भवन निर्माण विभाग के एक्सियूटिव इंजीनियर, गवर्नमेंट प्लीडर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, जिला समाज कल्याण बोर्ड के सदस्य और मंडल कारा के जेलर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिदुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश