लोहरदगा डीसी ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ किया रवाना

 




लोहरदगा, 16 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सड़क सुरक्षा के लिए मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया। रथ के जरिये दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने, बाइक पर तीन सवारियों को एक साथ लेकर नहीं चलने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, हमेशा यातायात नियमों का पालन करने समेत अन्य बिंदुओं पर जागरूक किया जाएगा। यह रथ सभी प्रखण्डों में अगले सात दिन घूमेगा। पहले दिन सदर प्रखण्ड में इस रथ के जरिये प्रचार किया गया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीएसपी प्रमेश्वर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य संजय बर्म्मन समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश