लोहरदगा जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक

 




लोहरदगा, 14 दिसंबर (हि.स.)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेंद्र बहादुर पाल के कार्यालय कक्ष में आज जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी, पीड़ित प्रतिकर कमेटी एवं पॉक्सो स्टेकहोल्डर्स की बैठक हुई। बैठक में सिविल कोर्ट परिसर एवं जज आवास के सुरक्षा का जायजा लिया गया।

आज कुल 10 वादों में पीड़ित प्रतिकर राशि देने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें 8 पीड़िताओं को अंतरिम मुआवजा प्रदान करने की राशि तय की गई एवं दो केस में फाइनल मुआवजा की राशि तय की गई। इसके साथ ही आज पॉक्सो स्टेकहोल्डर्स की भी बैठक हुई, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त उपयुक्त लोहरदगा, पुलिस अधीक्षक लोहरदगा, स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट अरविंद कुमार, लोक अभियोजक मिनी लकडा, पुलिस निरीक्षक एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश