लोहरदगा के सढ़ाबे एवं हनहट पंचायत में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित
लोहरदगा, 20 दिसंबर (हि.स.)। हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन कैरो प्रखण्ड के सढ़ाबे एवं हनहट पंचायत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मोबाईल आईईसी वैन के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संदेश को प्रसारित किया गया। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों के वीडियो को भी एलईडी वैन के माध्यम से दिखलाया गया।
कार्यक्रम में संबंधित विभागों के कर्मियों ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों को भारतवर्ष को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने का दायित्व निभाने की शपथ दिलायी गई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रनाम, नैनो फर्टिलाईजर, सर्वे ऑफ विपेज एण्ड मैपिंग विद इंप्रोवाइज्ड टेक्नोलॉजी इन विलेज एरिया आदि योजनाओं की जानकारी दिखायी गई। उपस्थित जनसमूह में नववर्ष का कैलेंडर तथा केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित बुकलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रखण्ड के कर्मी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश