लोहरदगा उपायुक्त ने जिले का ऋण जमानुपात प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

 




लोहरदगा, 19 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में समारहणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सभी बैंकों के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही वर्तमान में सभी बैंकों के कार्यों की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि जिले में कृषि के क्षेत्र में और भी ज्यादा सुधार लाने की आवश्यकता है। सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जिले का ऋण जमानुपात की प्रतिशत को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने ऋण जमानुपात को सुदृढ़ करने के लिए सभी बैंकों को बैठक करने के लिए निर्देशित किया। उपायुक्त वाघमारे ने फॉर्म क्रेडिट को बढ़ाते हुए कृषि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुसार ही वार्षिक प्लान तैयार करें ताकि उसे ससमय प्राप्त किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि ऋण वसूली में गरीब किसानों से संवेदशीलता बरतते हुए कार्य करें। वसूली का कानूनी विकल्प सर्टिफिकेट केस हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करें। उपायुक्त ने आरसीटी के प्रतिनिधि को कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दें और उन्हे हुनरमंद बनाएं। तत्पश्चात उपायुक्त ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि आदि की भी समीक्षा की एवं इसमें और तेजी लाने को कहा।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आरबीआई के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक प्रबंधक, एसबीआई के चीफ मैनेजर अविनाश कुमार, डीडीएम नाबार्ड, डीडीएम नाबार्ड, निदेशक आर सेटी और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह