लोहरदगा उपायुक्त ने किसान रथ को किया रवाना

 




लोहरदगा, 12 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आज बिरसा किसान जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया।

इस जागरुकता रथ के जरिये आत्मा अंतर्गत किसानों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकीकरण, किसान डेबिट कार्ड, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि की जानकारी उपलब्ध कराना है।

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सह निदेशक आत्मा शिवपूजन राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ श्रीकांत, सभी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक व जिला कृषि कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश