लोक जनशक्ति पार्टी का मना 24वां स्थापना दिवस 

 




रांची, 28 नवंबर (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 24वें स्थापना दिवस के मौक़े पर गुरुवार को पार्टी के राज्य प्रमुख बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में पार्टी के डोरंडा स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान के विचारों पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि वह आजीवन गरीबों, दलितों के उत्थान को लेकर आवाज़ उठाते रहे। गरीबों एवं दलितों की जीवन भर आवाज़ उठाने के कारण उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया।

प्रधान के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान के उद्देश्य ''उस घर में दिया जलाना है जहां सदियों से अंधेरा है को पूरा करना है। बिरेन्द्र प्रधान ने देशभर में मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

प्रधान ने उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। प्रधान ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी युवाओं की पसंदीदा पार्टी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी में युवाओं का रुझान बढ़ा है। हाल ही में झारखंड में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत मिली चतरा विधानसभा की सीट पर अभूतपूर्व जीत हासिल की। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की स्थापना रामविलास पासवान ने 2000 में की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Amit Kumar