रिपोर्ट कार्ड की जगह मंगलसूत्र पर वोट मांग रही है भाजपा : सतीश पाल मुंजरी

 


खूंटी, 28 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी सतीश पाल मुंजरी ने कहा कि भाजपा अपनी रिपोर्ट कार्ड के जरिए वोट मांगने के बजाय मंगलसूत्र पर वोट मांग रही है। मुंजरी रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया कॉऑर्डिनेटर वैभव शुक्ला और सुमेर सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दस साल की नरेंद्र मोदी का शासनकाल अन्याय का शासन रहा। दस साल में जिस तरह लोगों को उम्मीद थी और जिस तरह की घोषणाएं और गारंटी लेकर मोदी आये थे कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, किसानों की आय दुगुनी करेंगे ये सभी घोषणाएं झूठी और खोखली साबित हुई। उन्होंने कहा कि 45 साल में रोजगार की स्थिति सबसे बुरी रही है और इसे मोदी के ही मंत्री ने लोकसभा में स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि झारखंड ही नहीं पूरे देश के आदिवासी वर्षों से सरना कोड की मांग करते आ रहे हैं। राज्य की विधानसभा ने इसे पारित कर केंद्र के पास भेज दिया, लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। भाजपा कभी नहीं चाहती कि आदिवासियों का विकास हो। कांगेस नेताओं ने कहा कि रघुवर दास सरकार ने सीएनटी एक्ट में भी छेड़छाड़ कर आदिवासियों की जमीन लूटने की साजिश की थी, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण सरकार को बिल वापस लेना पड़ा था।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पांचवी अनूसची की मांग कर आदिवासियों को गैर कानूनी पत्थलगड़ी का आरोप लगाकर दस हजार से अधिक आदिवासियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और कुछ लोगों को जेल भी भेज दिया गया। हमारी सरकार ने उन मुकदमों को वापस लेने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में अपना गारंटी कार्ड लेकर आई है, जिसमें पाच गारंटी है हर शिक्षित युवा को एक लाख का मानदेय, कर्ज माफी, सामाजिक और आर्थिक समानता, हर साल गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपये और न्यूनतम मजदूरी चार सौ रुपये की गारंटी है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा केंद्र में जनजातीय मामलों और कृषि मंत्री होते हुए भी उन्होंने खूंटी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल