राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता-महिला वर्ग में गोड्डा और पुरुष में सीआइएसएफ विजेता

 


पलामू, 11 जनवरी (हि.स.)। 23वां जेसी बोस (पुरुष) और महावीर उरांव (महिला) सीनियर राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को जिला स्कूल के मैदान में खेला गया।

पांचवें दिन महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गोड्डा ने वेस्ट सिंहभूम को 25-17, 18-25, 19- 25, 25-8, 16-14 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं पुरुष वर्ग में सीआइएसएफ व रांची के बीच एकतरफा मुकाबले में सीआइएसएफ ने जीत हासिल कर फाइनल मुकाबला का सेहरा अपने नाम बांधा। सीआइएसएफ ने सीधे सेट में 25-17, 25-11 व 25-17 से रांची को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया।

एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, आयोजन समिति के संरक्षक सुरेश जैन, अविनाश देव, सोनू सिंह नामधारी, मुमताज खान, वालीबॉल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव शेखर बोस ने संयुक्त रूप से सीआईएसएफ व गोड्डा को विजेता ट्राफी प्रदान किया।

रेफरी की भूमिका संजय गुप्ता, बसंत कुमार नायक, सतीश चौधरी, राहुल कुमार,धनुरंजन शर्मा,सुनील राय और हरेराम ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, सतीश तिवारी उर्फ ओम तिवारी, राजीव रंजन पांडेय, सुधीर दूबे, इम्तियाज अहमद नजमी, रुपा सिंह, मनोज जैन, ललन सिन्हा, सनत चटर्जी, हरि शंकर सिंह, महेश तिवारी, वीएम पांडेय, प्रसेनजीत, साबीर अली, अनवर, राज कुमार गुप्ता, मनीष भिवानिया, प्रेम शंकर गुप्ता, संजय राज आदि सक्रिय रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप