राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पलामू के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक

 


पलामू, 1 नवंबर (हि.स.)। खेलो झारखंड-2023 के अंतर्गत 27 से 31 अक्टूबर तक रांची के खेलगांव में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। अंडर 14, 17 एवं 19 में बालक तथा बालिका वर्ग के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में पलामू जिले से विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक अपने नाम किए। सात स्वर्ण, दो रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त किए।

जिला स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 81 खिलाड़ियों (42 छात्र और 39 छात्राएं) ने इसमें भाग लिया था। पलामू जिले से खिलाड़ियों के साथ 6 शिक्षकों को भी भेजा गया था।

गोल्ड जितने वाले पलामू के खिलाड़ियों में अंडर- 14 शॉर्टपुट में बीसीसी मिशन की सुहानी सिंह, अंडर- 17 डिस्कस थ्रो में बीसीसी मिशन गर्ल्स हाईस्कूल आबादगंज की शिवानी कुमारी, अंडर- 17 शॉर्टपुट में गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल मेदिनीनगर की आर्या सिंह, अंडर- 17 जेविलिन थ्रो में गिरिवर प्लस टू हाईस्कूल के हेमंत कुमार, अंडर- 17 डिस्कस थ्रो में गिरिवर प्लस टू हाईस्कूल के ही एमडी इरफान अली, अंडर- 19 पांच हजार मीटर रेस में संत इगुनिशियस हाईस्कूल कुंडपानी रामगढ़ के वाल्टर कंडुलना, अंडर- 17 शॉटपुर्ट में गिरिवर प्लस टू हाईस्कूल के आर्यन कुमार शामिल हैं।

सिल्वर जितने वाले खिलाड़ियों में अंडर 19-जेविलिन थ्रो में राजकीय कृत प्लस टू हाईस्कूल तरहसी के गोविंद कुमार एवं अंडर- 19-1500 मीटर रेस में संत इगुनिशियस हाईस्कूल कुंडपानी रामगढ के वाल्टर कंडुलना के नाम शामिल हैं। इसी तरह ब्राउंज जितने वालों खिलाड़ियों में अंडर-19 ट्रिपल जंप में गिरिवर प्लस टू हाईस्कूल के आर्यन कुमार, अंडर- 19 हाई जंप में राजकीय कृत प्लस टू हाईस्कूल लेस्लीगंज के आलोक कुमार सिंह एवं अंडर-17 तीन हजार मीटर रेस में राजकीय कृत हाईस्कूल चर्राइं-छतरपुर की रानी कुमारी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश