मुरहू के उप प्रमुख ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
खूंटी, 5 जनवरी (हि.स.)। मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी अपने पंचायत में घर-घर जाकर गरीबों और जरूररतमंदों के बीच कंबलोंका वितरण किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य नीलानी देवता, मुरहू के समाजसेवी शिवकुमार, शिबलू खान, दीपू चौधरी, वार्ड सदस्य सुखराम मुंडू सहित कई लोग मौजूद थे। कंबल पाकर गरीबों ने बरूण साबू को आशीर्वाद दिया और उनके कार्याें की सराहना की। इसके पूर्व रात नौ बजे में भी अरूण साबू ने गरीबों के घर जाकर उनके बीच कंबल विरण किया था।
अरूण साबू ने कहा कि हर पंचायत प्रतिनिधि का दायित्व होना चाहिए कि वे गरीबों की जरूरतों को समझें। उन्होंने कहा कि ऐसे परोपकारी कार्य करने से लोगों को काफी सुविधा होगी और उन्हें सरकार की योजनाओं का निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल