मतदान के प्रति जागरूक करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी: निदेशक

 




खूंटी, 2 मार्च (हि.स.)। स्वीप कोषांग के तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत खूंटी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। हाथों में मतदाता जागरुकता संबंधी तख्तियों के साथ रैली में शामिल विद्यार्थियों का दल बिरसा काॅलेजए खूंटी के हाॅकी मैदान पहुंचा, जहां रैली का समापन हुआ। मौके पर निदेशक आइटीडीए द्वारा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई और गब्बारे उड़ाकर हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया।

मौके पर निदेशक आइटीडीए ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सर्वोपरि है। इसे लोकतांतित्रक शासन व्यवस्था की रीढ़ कहा गया है। 18 वर्ष आयु के प्रत्येक नागरिक को अपने मत देने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि अपने गांव-घर का एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूट ना जाए, इसके लिए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल