मतदाता जागरुकता के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन
खूंटी, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले की विभिन्न पंचायतों में सोमवार को महिला समूह की दीदीओं द्वारा स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिला समूह की दीदियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली, मेहंदी का बेहतर प्रदर्शन कर आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा लोगों को उनके मताधिकार के महत्व को समझाया गया।
इस दौरान महिलाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। सभी को निर्वाचन के अवसर पर अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि आगामी 13 मई को खूंटी में मतदान की तिथि है। सभी को जागरूक मतदाता के रूप में चुनाव के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल