बुजुर्ग मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाया गया अभियान

 


खूंटी, 9 मार्च (हि.स.)। स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने वृद्ध जनों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया।

जिले भर में विशेष रूप से बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अभियान चलाया गया। बताया गया कि यदि घर के बुजुर्ग मतदान के प्रति जागरूक होंगे, तो पूरा परिवार और गांव भी जागरूक बनेगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि शत प्रतिशत बुजुर्ग मतदाताओं को जोड़ा जाय। हम सभी को मतदान के प्रति सजग और जागरूक बनने की आवश्यकता है। एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्वों को साझा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल