बाबूलाल मरांडी पहुंचे पलामू, स्व. अनिल चौरसिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का करेंगे उदघाटन बाबूलाल मरांडी
पलामू, 4 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम पलामू पहुंचे। सड़क मार्ग से मरांडी रांची से मेदिनीनगर पहुंचे। पलामू सीमा में प्रवेश करने पर सतबरवा से जगह जगह मरांडी का स्वागत किया गया। परिसदन में उनका रात्रि विश्राम होगा और अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। डेढ़ बजे प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा-लोकेया मैदान में स्व. अनिल चौरसिया मेमोरियल राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन करेंगे। इसके बाद ढाई बजे रांची के लिए सड़क मार्ग से ही प्रस्थान कर जायेंगे।
इधर फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर स्पोटिंग क्लब लोकेया की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। मैदान को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मरांडी के पलामू आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप