प्रोजेक्ट उत्कर्ष खेल परियोजना के ओपन ट्रायल में 167 प्रतिभागी हुए शामिल

 


खूंटी, 23 फ़रवरी (हि.स.)। प्रोजेक्ट उत्कर्ष सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स खेल परियोजना के तहत शुक्रवार को मुरहू प्रखंड में ओपन ट्रायल किया गया। इसमें खूंटी प्रखंड के घाघरा में आयोजित ओपन ट्रायल में कुल 167 प्रतिभागियों ने भाग लिया। परियोजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में अधिक से अधिक संख्या में जिले के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना हैं, जिससे उन्हें व्यापक मंच पर अपने कौशल प्रदर्शित करने का मौका मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश