प्रदेश राजद ने बाबा साहब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
रांची, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची के बाई रोड स्थित प्रदेश राजद कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर भौतिक विचारधारा के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी विद्वता और कार्यशैली महामानव के रूप दर्शाता है।
वहीं प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि बाबा साहब देश के प्रथम कानून मंत्री थे और वे अदभुत विद्वता और दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। बाबा साहब जनमानस के प्रति अजेय प्रेरणा प्रदान देनेवाले महामानव थे। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि को राजद संकल्प दिवस के रूप में भी मनाता है।
इस अवसर पर विधायक संजय सिंह यादव, कैलाश यादव, रामकुमार सिंह यादव, सुधीर गोप, सरोज कुमार सिंह और शुभम ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड की बैठक सात को
प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव, मंत्री संजय प्रसाद यादव और विधायक नरेश सिंह सहित बोर्ड में शामिल कई सदस्य शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak