पेट्रोल पंपों में चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

 




खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। स्वीप के तहत आइओसीएल के सहयोग से बुधवार को विभिन्न पेट्रोल पंपों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

साथ ही पेट्रोल पंप में आए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया, ताकि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। पेट्रोल पंप में आनेवाले लोगों द्वारा एपिक दिखाए जाने पर उन्हें गुलाब और चॉकलेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा रोडो और पंडरा ग्राम में जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया, ताकि खूंटी जिला के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल