नक्सलवाद के भय को पूरी तरह समाप्त किया जायेगा: राजेंद्र सिंह

 


-सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ ने किया सामग्रियों का वितरण

खूंटी, 3 दिसंबर (हि.स.)। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 94वीं0 बटालियन की बी/94 वाहिनी ने रविवार को रनिया प्रखंड की सोदे पंचायत के तेतारी, गेंदा टोली और टूटीकेल में 300 असहाय, दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल, जल भंडारण टैंक, टिन शीट आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। भारत सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा संचालित सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत इन सामग्रियों का वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन 94वीं बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सौदे कैंप के कंपनी कमांडर राजेंद्र सिंह सहायक कमांडेंट ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों में विश्वास पैदा करना तथा स्थानीय लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से सीआरपीएफ हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों का वहन करती आ रही है और हमारी कोशिश है कि नक्सल प्रभावित गांवों में परिवर्तन लाया जा सके।

उन्होंने कहा कि हम इस प्रयत्न में सफल होते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन उपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। कंपनी कमांडर ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में नक्सलवाद के भय को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में 94 वाहिनी सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा का प्रमुख योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल