दूरी अब पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी : डॉ रामेश्वर उरांव

 


लोहरदगा, 18 जुलाई (हि.स.)। समेकित जनजाति विकास अभिकरण के तत्वाधान में गुरुवार काे नया नगर भवन में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण किया ।

मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव देहात के बच्चे बच्चियों के लिए दूरी अब पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी। सभी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा निः शुल्क साइकिल दिया जा रहा है जिससे कि वे समय पर स्कूल आना जाना कर सके।

उन्होंने वन अधिकार पट्टा के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत यह अधिकार के बारे में लोगों की जानकारी आवश्यक है। भूमिपट्ट के लिए उन्हें सरकार से उचित माध्यम से इसके लिए आवेदन करना चाहिए। उन्होंने यहां के परंपरागत आदिवासी एवं वन के साथ उनके अन्योंन्याश्रय संबंध के बारे में भी बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की अपील की। अल्पसंख्यकों के कब्रिस्तान घेराबंदी के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार सभी समुदाय के भावनाओ को सम्मान देने का कार्य किया है। इसके तहत कब्रिस्तान को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए घेराबंदी कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना