दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष कैम्प आयोजित किये गए

 


लोहरदगा, 3 दिसंबर (हि.स.)। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष कैम्प आयोजित किये गए। इस मौके पर उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण नगर परिषद क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में आयोजित कैम्प में शामिल हुए और दिव्यांग मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुड़ने पर सम्मानित किया।

कैम्प में अनुमंडल पदाधिकारी ने भी दिव्यांग मतदाता को सम्मानित किया। पूरे जिले में दिव्यांगों के लिए कैम्प आयोजित किये गए, जिसमें नाम जोड़ना, त्रुटि सुधार, विलोपन आदि के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त हुए।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार, संबंधित बीएलओ व दिव्यांग मतदाता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश