टेलिमेडिसिन और पेपरलेस कार्य को बढ़ावा दें: आराधना पटनायक

 


खूंटी, 5 मार्च (हि.स.)। आराधना पटनायकए जेएस पॉलिसी, भारत सरकार ने मंगलवार को खूंटी के कालामाटी और समारोप स्थित आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर, का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में दवा की उपलब्धता की जांच की और टेलिमेडिसिन सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

साथ ही पेपरलेस कार्य करने की बात कही। पटनायक ने सभी लोगों का आभा कार्ड बनाने और योगा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्कलोड कम करने के लिए तकनीक का उपयोग अति आवश्यक है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सरकार से मिलने वाली बारह सेवाओं का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मौके पर अभियान निर्देशक डॉ आलोक त्रिवेदी, डॉ कमलेश कुमार, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज, अजय शर्मा, मनीर अहमद, काननबाला तिर्की, अभय कुमार भगत, एंजेला आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल