टनल में फंसे मजूदरों के परिवार वालों को खूंटी जिला प्रशासन ने दी राहत सामग्री

 


खूंटी, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले के कर्रा प्रखण्ड के तीन मजदूर पिछले 15 दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे है। जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को उनके घर जाकर परिजनों का हाल जाना। ठंड को देखते हुए उनके परिजनों के बीच कंबल, बच्चों के लिए स्वेटर और दैनिक उपयोग की चीजें उपलब्ध कराई। प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का भी लाभ उन्हें दिया जाएगा।

जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है। टनल में फंसे तीन मजदूर में दो की परिवार वालों से बात हुई है लेकिन एक परिवार के लोगों ने बताया कि अभी तक कोई सम्पर्क स्थापित नहीं हुआ है।

इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर आइटीडीए, कर्रा के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकार्री मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के टनल में कर्रा प्रखंड के तीन मजदूर पिछले 15 दिनों से फंसे हैं। इनमें गणपत्ति होरो निवासी ग्राम मधुगामा पंचायत लरता, चमरा उरांव निवासी ग्राम डुमारी पंचायत लिमड़ा और विजय होरो निवासी ग्राम सोटेया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश