झारखंड के युवाओं की बदकिस्मती उनका साथ नहीं छोड़ रही: अर्जुन मुंडा

 


खूंटी, 17 मार्च (हि.स.)। जेपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लिक होने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि झारखंड के युवाओं की बदकिस्मती उनका साथ नहीं छोड़ रही है। आज जपीएससी परीक्षा के फिर से पेपर लिक होने की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस मामले की त्वरित जांच कराएं और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल