जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
खूंटी, 1 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, खूंटी लोकेश मिश्रा ने बुधवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने इवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। इवीएम कोषांग के वरीय पदाधिकारी से इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। साथ ही तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र आदि का जायजा लिया। इस दौरान तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश उपायुक्त ने दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल