गोड्डा में अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित

 


गोड्डा, 20 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना (एनएपीएस) के बारे में युवाओं और प्रतिष्ठानों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए क्षेत्रीय व कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय ने गोड्डा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम बुधवार को अदाणी पावर प्लांट स्थित सभागार में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोड्डा डीएफओ मौन प्रकाश, झारखंड कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक बीके सिंघा, उप निदेशक पी के मांडवी, सहायक निदेशक हिमांशु अदाणी पावर के प्लांट हेड प्रसून चक्रवर्ती, गोड्डा की नियोजन पदाधिकारी पद्मा कुमारी व अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए झारखंड कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक सिंघा ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं का उद्देश्य राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना (एनएपीएस) के तहत प्रशिक्षण और लाभों पर प्रतिष्ठानों के बीच जागरुकता पैदा करना है। मुख्य अतिथि मौन प्रकाश ने आयोजकों की सराहना की और कौशल को प्रोत्साहित करने और उद्योगों के लिए योग्य कार्यबल की मांग को पूरा करने के लिए इस तरह के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।

समापन भाषण में कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय के उप निदेशक मांडवी ने जागरुकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने और कौशल विकास कार्यक्रमों पर प्रधानमंत्री के फोकस का भी उल्लेख किया। साथ ही कहा कि उनकी प्रेरणा प्रभावी और कुशल तरीके से कौशल विकास प्रशिक्षण में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्र का मार्गदर्शन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत /चंद्र प्रकाश