गायत्री परिवार ने खूंटी में निकाली नशा उन्मूलन यात्रा

 




खूंटी, 31 मई (हि.स.)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार कों तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार खूंटी शाखा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों के बीच नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया। इस संबंध में गायत्री परिवार खूंटी ट्रस्ट मंडल के मुख्य ट्रस्टी बालमुकुंद कश्यप ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार और भारत सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया गया है, जिसके तहत भारत से नशा उन्मूलन के लिए गायत्री परिवार को विशेष रूप से जिम्मेवारी दी गई है।

पूर्व से भी गायत्री परिवार के सप्त सूत्री आंदोलन के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान चलाया जाता रहा है। इसी क्रम में खूंटी शाखा द्वारा काफी संख्या में गायत्री साधकों द्वारा नशा उन्मूलन यात्रा निकाली गई, जिसमें नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार, तंबाकू तो है झूठी शान, अच्छी सेहत ही है अभिमान जैसे समाज को सीख देनेवाले नारे के साथ साधकों ने नगर भ्रमण किया। बालमुकुंद कश्यप जी ने बताया कि समय-समय पर खूंटी शाखा द्वारा ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल