खूंटी में तीन दिवसीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में कच्चाबारी ने हुलहुंडू को हराया

 


खूंटी, 17 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय बिरसा कॉलेज के मैदान में कल्याण सोसायटी खूंटी और हॉकी एसोसिएशन खूंटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हॉकी खूंटी के सचिव दशरथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

उद्घाटन मैच कर्रा के कच्चाबारी और हुलहुंडू टीम के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण हुए इस मैच में कच्चाबारी की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का दूसरा मैच उयूर तोरपा और अनंत विजयी बिलसेरेंग के बीच हुआ, जिसमें अनंत विजयी बिलसेरेंग की टीम ने 3-1 से जीत हासिल की। तीसरा मैच ब्लैक टाईगर खूंटी और पूर्ति ब्रदर्स रागोनोय के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक टाईगर खूंटी ने 3-0 से जीत दर्ज की। चौथा मैच आशीष ब्रदर्स मुरहू और मॉर्निंग स्टार बंदगांव के बीच हुआ, जिसमें आशीष ब्रदर्स ने 4-2 गोल से जीत हासिल की। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है।

प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। प्रतियोगिता उद्घाटन के अवसर पर सुशील तोपनो, परमानंद कुमार, जुनास मुंडू, बसंत सुरीन सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल