खूंटी जिला प्रशासन ने 10 एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

 


खूंटी, 24 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाते हुए बुधवार को खूंटी प्रखंड के सांडासोम ग्राम में 10 एकड़ खेत में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पोस्ते की खेती से हानि के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इसके अलावा कानूनी उलझनों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश