एफएसटी और एसएसटी टीम चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएं : नेदुमारन
May 1, 2024, 18:36 IST
खूंटी, 1 मई (हि.स.)। व्यय प्रेक्षक एस आर नेदुमारन (भा.रासे) ने बुधवार को मुरहू और कालामाटी के चेकपॉइंट का निरीक्षण किया। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कार्य सुनिश्चित कराने के निमित जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कार्य किये जा रहे हैं।
नेदुमारन ने निर्देशित किया कि व्यवस्थित रूप से जांच की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रतिनियुक्त एसएसटी द्वारा सभी छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली गई। स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) में कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा पुलिसकर्मी चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव के लिए सकारात्मक वातावरण के निर्माण के लिए एफएसटी और एसएसटी टीम अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल