एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार निरुशांती भगत ने किया नामांकन
Oct 24, 2024, 20:38 IST
लोहरदगा, 24 अक्टूबर (हि.स.) । लोहरदगा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में नीरू शांति भगत ने एसडीओ के समक्ष नामांकन किया। मौके पर विशेष तौर पर आजसू नेत्री नेहा महतो, आजसू पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, जिप सदस्य कुडू गंगोत्री देवी और भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव सहित बडी संख्या में आजसू, भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत ने कहा कि हमारी जीत पक्की है। जनता का स्नेह और आर्शीवाद हमें निश्चित रूप से मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के कार्यकाल को जनता समझ चुकी है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है। पांच वर्षों में सिर्फ विधायक ने जनता को बेवकूफ बनाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर