इंडी गठबंधन के उम्मीदवार डा.रामेश्वर उरांव ने नामांकन दाखिल किया

 


लोहरदगा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। लोहरदगा एसडीओ कार्यालय में डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार काे लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए चार सेट में नामांकन किया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद थे।

नामांकन के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इन्होंने कहा की पांच वर्षों तक हमने राज्य के विकास के लिए काम किया है। कई योजनाओं को लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में उतारा है। इसलिए जनता हमें फिर से चाहती है और इसी उम्मीद के साथ ये मैदान पर उतरे है। झारखंड में एक बार फिर इनके कार्यों का पुरस्कार राज्य की जनता देगी।

नामांकन के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा की डॉ रामेश्वर उरांव का कार्यकाल में बेहतर रहा है। खिलाड़ियों के लिए हमने कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएं है। जीत हमारी ही होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश इस मौके पर उपस्थित रहें। इन्होंने कहा की हमारी सरकार एक बार फिर प्रदेश में बनने जा रही है।डा.रामेश्वर उरांव ने बेहतर काम किया है और जनता उन्हें दोबारा मौका देगी। हमारे कार्यों का आर्शीवाद हमें मिलेगा।‌

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर