अयोध्या से आये पूजित अक्षत का विभिन्न गांवों में किया गया वितरण
खूंटी, 2 जनवरी (हि.स.)। भगवान श्रीराम लल्ला की जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वहां से आये पूजित अक्षत का वितरण मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में किया।
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोरपा प्रखंड के डिगरी, सुंदारी, सोनपुर गढ़ सहित कई गांव में किया और लोगों को 22 जनवरी को घर-घर दिवाली मनाने और मंदिरों में विशेष आरती, भजन-कीर्तन करने और दीपोत्सव की अपील की। इस संबंध में विहिप के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह ने बताया कि तोरपा प्रखंड के सभी गांवों में पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है और सभी सनातनियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन विशेष उत्सव मनाने की अपील की जा रही है। अक्षत वितरण कार्यक्रम में एमपी सिंह, पिंकी देवी, अमृता देवी, मोहित जयसवाल सहित विहिप और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल