युवक की गोली मारकर हत्या

 


पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव रखा गया सुरक्षित

पलामू, 26 अक्टूबर (हि.स.)।पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के कोयल नदी किनारे पाठे घाट के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भेज दिया।

गुरूवार को पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शरीर से दो गोली बरामद हुई है। एक कनपटी के पास में एक पीठ के हिस्से में गोली लगी थी। मौके से एक खोखा भी पुलिस को बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव 72 घंटे तक सुरक्षित रख दिया गया है।

युवक की उम्र 45 वर्ष के आसपास लगती है और पहनावे ओढावे से अच्छे घर का दिखता है, जिस जगह से शव बरामद हुआ, वह सुनसान इलाका है। हत्या भी वही की गई है, क्योंकि डेड बॉडी के आसपास खून पसरा हुआ था। घटना बुधवार रात की बताई गई है। युवक की पहचान के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप