ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 


दुमका, 26 अगस्त (हि.स.)। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरहाट दुमका रेल खंड के बाबुपाड़ा के पास ट्रेन की चपेट में आने से श्रीजल मरांडी ( 32) की मौत हो गई। मृतक श्रीजल मरांडी बाबुपाड़ा का रहनेवाला है। मामले में थाना प्रभारी हरिप्रसाद ने साेमवार काे बताया कि मृतक मवेशी खोजने के लिए रेल पटरी के पास गया था। उसी क्रम में ट्रेन उधर से गुजर रहा थी और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों को पोस्टमार्टम करा कर शव को सौंप यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना