कुएं में डूबने से युवक की मौत

 


खूंटी, 3 जनवरी (हि.स.)। खूंटी थानांतर्गत बिरहू उरांव टोली निवासी अनूप अल्फ्रेड पोढ़ नामक 28 वर्षीय युवक की बुधवार सुबह उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल