रामगढ़ में नन्हे खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग में दिखाया कमाल, जीते छह गोल्ड और चार सिल्वर मेडल
चौथे झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हेलो किड्स स्कूल का जलवा
रामगढ़, 28 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ के नन्हे खिलाड़ियों ने किक-बॉक्सिंग में ऐसा कमाल दिखाया कि 10 मेडल अपनी झोली में डाल लिए। रांची के खेलगांव स्थित ताना भगत इनडोर स्टेडियम में रविवार को झारखंड एमेटर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फोर्थ झारखंड स्टेट किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रामगढ़ के खिलाड़ियों का जलवा रहा।
हेलो किड्स रॉबिन हुड स्कूल के बच्चों ने मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया। यहां के छह प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल जीता जबकि चार प्रतिभागियों ने सिल्वर मेडल जीता है। स्कूल की डायरेक्टर वर्षा अग्रवाल ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने वालों में दृष्टि कुमारी, ईशान सिंह, युवराज बरेलिया, अवनी चौधरी, आर्या भारती और शिवाय सरावगी शामिल हैं। सिल्वर मेडल जीतने वालों में कुंज गुप्ता, अथर्व जैन, अयांश अग्रवाल और निवान कुमार शामिल हैं।
इस चैंपियनशिप में राज्यभर के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें हेलो किड्स रॉबिन हुड स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। झारखंड एमेटर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने स्कूल की डायरेक्टर को भी सम्मानित किया है।
बच्चों और अभिभावकों को दी बधाई
हेलो किड्स रॉबिन हुड स्कूल की डायरेक्टर वर्षा अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीत और हार मायने नहीं रखता। सबसे अधिक मायने रखता है, किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना। बच्चों को स्कूल ने एक अवसर दिया था, जिसे बच्चों ने चुनौती के साथ स्वीकार किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने मेहनत और लगन से जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि स्कूल ऐसे और कई अवसर लेकर बच्चों की झोली में डालेगा, ताकि वे दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश