विकास भारती खूंटी में लोगों ने किया योगाभ्यास

 


खूंटी, 21 जून (हि.स.)। जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी कार्यालय में प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वयं और समाज के लिए योग की थीम के साथ मनाया गया। इस दौरान उपेन्द्र सिंह तथा शकुंतला देवी पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी विशेषज्ञों ने योगाभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम की अतिथि ब्रह्मकुमारीे अजीता, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा संकल्प संस्थान के डायरेक्टर राजेश महतो ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभावती कुमारी, कुमार शशि प्रकाश, लेखा पदाधिकारी अंकित कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, युधिष्ठिर बारला, मुचिराय मुण्डा का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश