महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 


हजारीबाग,13 जून (हि. स.)। पेलावल ओपी क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर गली 16 में रहने वाली अनिशा देवी (35) ने गुरुवार सुबह फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि अनिशा अपने बाल बच्चों के साथ यहां किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करती थी। अनिशा के पति विदेशी भुइयां ने बताया कि उसका पैतृक गांव चतरा जिला के टंडवा के सराढु है। बुधवार देर रात दोनों पति पत्नी अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण घर के आँगन में सोए थे। अनिशा ने उठ कर अपने रूम में जा कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और गले में साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई। इससे उसकी मौत हो गई। मृतका के दो छोटे छोटे बच्चे हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

हिंदुस्थान समाचार/राहुल

/दधिबल