दहेज में नहीं मिले दो लाख , तो पत्नी को घर से निकाला

 


रामगढ़, 4 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढुटुआ गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। ससुराल वालों के जरिये विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में रामगढ़ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता लाड़ली परवीन के बयान पर ससुराल के पांच सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।

गुरुवार को महिला थाना प्रभारी वीणा कुमारी ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेसला गांव निवासी लाड़ली परवीन की शादी छह अप्रैल 2019 को ढुटुआ निवासी सरफराज अहमद के साथ हुई थी। शादी के दौरान दहेज में नगद और कई सामान दिए गए थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोबारा ससुराल वालों ने दो लाख रुपये नगद की मांग रख डाली। लाड़ली परवीन ने बताया कि दो लाख रुपये नहीं देने की वजह से ससुराल वालों की ओर से उसके पति के जरिये उसके साथ मारपीट भी की गई। साथ ही उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। महिला थाने में लाड़ली परवीन के पति सरफराज अहमद, ससुर अब्बास अंसारी, भैसूर मन्नान अंसारी, शमशाद अंसारी और देवर जावेद अंसारी को आरोपित बनाया गया है‌। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ (कांड संख्या 21/25) दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश