खूंटी के नए डीएसई का स्वागत एवं निवर्तमान डीएसई को विदाई
Feb 27, 2024, 19:58 IST
खूंटी, 27 फ़रवरी (हि.स.)। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष चंद्रावती सारू की अगुआई में शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को खूंटी की नई जिला शिक्षा अधीक्षक अपरूपा पाल चौधरी का उनके कार्यालय में स्वागत किया और निर्वतमान डीएसई प्रवीण रंजन को बुके देकर विदाई दी गई। प्रतिनिधिमंडल में वीणा आदिदेव, सुजय कुमार, श्रवण बारला, विष्णुनंद तिवारी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल