मसानजोर डैम का जलस्तर बढ़ा, 383.60 फीट तक पहुंचा जलस्तर

 


दुमका, 16 सितंबर (हि.स.)।तीन दिनों से लगतार बारिश के कारण सोमवार शाम पांच बजे तक मसानजोड़ डैम का जलस्तर 383.60 फीट तक पहुंच गया है। केंद्रीय जला आयोग के कर्मचारी कमल घोष ने बताया डैम का जलस्तर काफी तेज गति से बढ़ रहा है। सुबह तक जल स्तर और ज्यादा बड़ जायेगा। डैम का गेट के बारे में पूछे जाने पर बताया है कि अभी तक ऊपर से कोई आदेश नहीं है। गेट खोलने का अभी डैम का सभी गेट बंद है। आज का रेन फाल 73.6 है। मसानजोड़ डैम में गेटो की संख्या-पलट गेट-021, हाई लेवल-03, लो लेवल-03, हाइड्रा गेट-02 एवं एक गेट झारखंड के कैनाल के लिए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार