चोरी की बाइक से हो रही थी राइड, जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
ओरमांझी से बाइक चोरी कर रामगढ़ में घूम रहा था चोर
रामगढ़, 23 सितंबर (हि.स.)। बाइक चोर गिरोह के सदस्य अपने आप को छुपाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन कई बार घूमना उन्हें महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला रामगढ़ शहर में सोमवार की शाम सामने आया। जब जांच के दौरान एक चोर बाइक से घूमता हुआ पकड़ा गया। रामगढ़ यातायात पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ चोर गिरफ्तार हुआ, बल्कि चोरी की बाइक भी जप्त कर ली गई। जानकारी के अनुसार रामगढ़ यातायात प्रभारी रजत कुमार सोमवार को शहर के बाजारटांड़ में खुद जांच अभियान में जुटे थे।
इसी दौरान एक बाइक सवार मस्ती से राइड करता हुआ आया। हेलमेट नहीं पहनने की वजह से यातायात थाना प्रभारी ने उसे रुकवाया। जब उससे दस्तावेज की मांग की तो उसके होश फाख्ता हो गए। उसके पास गाड़ी का कोई पेपर नहीं था । पुलिस ने उसे तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया । जब जांच हुई तो पता चला कि वह बाइक चोरी की थी और रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। चोर आराम से रामगढ़ में उस बाइक से राइड कर रहा था, ताकि लोगों को इस बात की भनक तक ना लगे। यातायात थाना प्रभारी की सजगकता और सक्रियता से बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन हो सका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश