बिरहोर परिवारों के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

 


खूंटी, 6 मई (हि.स.)। लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सोमवार को अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह और सोसोकुटी के बिरहोर परिवारों के बीच विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं ने स्वयं ही सेल्फी प्वाइंट और एवं रंगोली बनाई।

साथ ही गीत गाकर मतदाताओं से अपील की। नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान तिथि 13 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, खूंटी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, अड़की एवं जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने ग्रामीणों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल