विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक आतंकवाद का फूंका पुतला

 


पलामू, 12 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में वैष्णव देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादी हमला के विरोध में बुधवार की शाम झारखंड विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के द्वारा पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।

बताया गया कि जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 के हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी थी। लेकिन, लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी भी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के सदस्य इस कायराना कृत्य के खिलाफ काफी आक्रोशित हैं।

जम्मू में घटित इस क्रूरतम घटना के विरोध में देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक -छहमुहान पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के सदस्यों द्वारा इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन भी किया जाएगा।

इससे पहले कार्यकर्ता गीता भवन से पुतला और बैनर के साथ रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक पहुंचे।

पुतला दहन में विहिप पलामू विभाग के सह मंत्री महेंद्र नाथ, जिला उपाध्यक्ष अनामिका सिंह, मातृ शक्ति संरक्षक उमा शुक्ल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, प्रथम उप महापौर सह पूर्व बजरंग दल संयोजक राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, सह मंत्री अधिवक्ता अमित तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, विशेष सम्पर्क प्रमुख अधिवक्ता किशोर पाण्डेय, जिला सेवा प्रमुख गोपाल कृष्ण तिवारी, अध्यक्ष राजीव सिंह, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार वर्मा समेम सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप